Apne Android Phone Par Kayse Block Kare Number एंड्रॉयड फोन पर कैसे ब्लॉक करे किसी नंबर को


मोबाइल फोन यूजर्स को कभी न कभी इस परेशानी का सामना करना ही पड़ता है कि किसी नंबर से उन्हें बार-बार मार्केटिंग, प्रमोशन या फिर अनचाही कॉल आती हैं. ऐसे में सिवाए माथा पकड़ने के कोई चारा नहीं होता. मजबूरन यूजर्स को फोन काटना पड़ता है, साइलेंट मोड पर रखना पड़ता है या फिर बस कॉल उठाकर बात नहीं कर सकते कहना पड़ता है.


ऐसी परेशानी से निजात पाने के लिए फोन नंबर को ब्लॉक करना शानदार तरीका है. लेकिन सबसे ज्यादा चलन वाले ज्यादातर एंड्रॉयड फोन यूजर्स को किसी नंबर को ब्लॉक करने का तरीका नहीं पता है. चलिए आपको बताते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोनों में कैसे किसी मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया जाए.

एलजी फोन

होम स्क्रीन में बने फोन आइकन को दबाएं.
कॉल सेटिंग्स के मेनू में जाकर वॉयस कॉल सेटिंग्स में जाएं.
इसके बाद कॉल रिजेक्ट में जाकर रिजेक्ट कॉल्स फ्रॉम को चुनें.
इसके बाद अगर प्राइवेट नंबर्स (ऐसे कॉलर्स जो नहीं चाहते कि उनका नंबर कोई देखे) को रिजेक्ट करना चाहें तो इसे टिक कर दें.
वहीं स्क्रीन में नीचे दाहिनी ओर + आइकन में क्लिक करके जिन नंबरों को ब्लॉक करना चाहते हैं उन्हें लिखे.

सैमसंग फोन

होम स्क्रीन में फोन (कॉल) आइकन को टैप करें.
जब कॉल लॉग सामने आ जाए तो इनकमिंग वाले जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे दबाए रहें और दाहिनी ओर लिखे मोर विकल्प पर जाएं.
इसके बाद सामने आए मेनू में 'ऐड टू ऑटो रिजेक्ट लिस्ट' पर क्लिक कर दें.

एचटीसी फोन

होम स्क्रीन में फोन (कॉल) आइकन को टैप करें.
कॉल लॉग्स (हिस्ट्री) देखें और जिस इनकमिंग नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे दबाए रखें.
सामने आने वाले मेनू में ब्लॉक कॉन्टैक्ट को क्लिक करके ओके कर दें.
होम स्क्रीन में फोन (कॉल) आइकन को टैप करें.
कॉल लॉग्स (हिस्ट्री) देखें और जिस इनकमिंग नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे दबाए रखें.
सामने आने वाले मेनू में ब्लॉक कॉन्टैक्ट को क्लिक करके ओके कर दें.

ब्लॉकिंग ऐप

अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर में जाएं.
मिस्टर नंबर, ट्रू कॉलर जैसे किसी अच्छे फीडबैक वाले नंबर ब्लॉकिंग ऐप को डाउनलोड-इंस्टॉल कर लें.
इसके बाद ऐप में जाकर दिए गए तमाम विकल्पों मसलन अनचाही कॉल की फॉरवर्डिंग, वॉयसमेल पर भेजना, हैंग करना या ब्लॉक करना आदि चुन सकते हैं.
Previous
Next Post »