एक लंबे इंतज़ार के बाद WhatsApp से भी अब आप Video calling कर सकते हैं। Voice call फीचर तो WhatsApp काफी पहले ही शुरू कर चुका था लेकिन वीडियो कॉल की सुविधा का काफी वक़्त से इंतज़ार किया जा रहा था। बस आपको इसके लिए WhatsApp का BETA वर्जन अपडेट करना होगा। आज Livehindustan.com आपको बता रहा है कि कैसे आपके WhatsApp में आप Video calling का लाभ उठा सकते हैं।
इन 7 Step को फ़ॉलो कर उठाएं इस सर्विस का मज़ा..
1. व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें
2. अब मेन्यु में जाकर My Apps and Games पर क्लिक करें
अगली स्लाइड में जानिए कैसे अपडेट करना है...
ऐसे करें WhatsApp अपडेट..
3. यहां जाकर आपको अपने सभी एप दिखाई देंगे। साथ ही मेन मेन्यु में Installed, All और Beta लिखा दिखाई देगा।
4. आपको यहां Beta पर क्लिक करके अपने WhatsApp को अपडेट कmरना होगा।
MK
5. ये अपडेट होने के बाद आप उसके चैट बॉक्स में जाएं जिसे आपको वीडियो कॉल करनी है।
6. ये अपडेट होने के बाद जब आप कॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको Voice और Video का ऑप्शन दिखाई देगा।
7. Video पर क्लिक करते ही फ्रंट कैमरा ओं हो जाएगा और कॉल शुरू हो जाएगी।
ConversionConversion EmoticonEmoticon