एक दिन आप फेसबुक लॉग करते हैं और पाते हैं कि आपका अकाउंट हैक हो गया है या किसी ने उससे छेड़छाड़ की है. सौभाग्य से कुछ मामूली तरीकों की मदद से आप अपने अकाउंट को रिकवर या रीसेट कर सकते हैं.
पहला तरीका - यदि आपका लॉग-इन ईमेल एक्सेस बना हुआ है
दूसरा तरीका - आपका लॉग-इन ईमेल मोडिफाइड हो गया हो
तीसरा तरीका- अपने लॉग-इन ईमेल का एक्सेस नहीं है
रिकवरी के कई दूसरे तरीके
अपना अकाउंट रिट्रीव करें जब:
पहला तरीका - यदि आपका लॉग-इन ईमेल एक्सेस बना हुआ है
ये एक सेल्फ-रिकवरी तरीका है जिससे आप अपने ईमेल एड्रेस, यूजर नेम, या फुल नेम के जरिए फेसबुक अकाउंट के एक्सेस को रीकवर कर सकते हैं. फेसबुक आपकी प्रोफाइल के एक्सेस को रिकवर करने के लिए कई तरीकों से वेरीफाई करेगा.
इस लिंक पर जाएं: https://ssl.facebook.com/help/contact.php?show_form=hacked_self_recovery
दूसरा तरीका - आपका लॉग-इन ईमेल मोडिफाइड हो गया हो
फेसबुक का हेल्प पेज आपके लिए कई तरह के विकल्प पेश करता है जो आपकी खास समस्या को देखते हुए उसका समाधान करने में मदद करता है.
हेल्प पेज के लिए इस लिंक पर जाएं: http://www.facebook.com/help/contact.php?show_form=hack_login_changed
तीसरा तरीका- अपने लॉग-इन ईमेल का एक्सेस नहीं है
यदि हैकिंग के वक्त आपके लॉग-इन ईमेल को बदल दिया गया है तो नीचे दिए गए पेज आपके अकाउंट के कनेक्शन की समस्या का संकेत देंगे. अब अपना कॉन्टैक्ट ईमेल ऐड्रेस डालिए और फेसबुक आपकी परेशानी दूर करेगा.
कॉन्टैक्ट पेज के लिए इस लिंक पर जाएं: http://www.facebook.com/help/contact/357439354283890
रिकवरी के कई दूसरे तरीके
फेसबुक ने अपने सेक्यूरिटी पेज पर हैक किए गए अकाउंट को कैसे रिकवर कर सकते हैं उसके बारे में कई लेखों की मदद से जानकारी दी है. अधिक जानकारी के लिए इन लिंक्स पर जाएं:
https://www.facebook.com/hacked
http://www.facebook.com/help/security
इस लिंक पर भी जाएं: http://www.facebook.com/help/contact.php?show_form=hack_nologin_access
ConversionConversion EmoticonEmoticon